हरिद्वार से त्रिवेंद्र और पौड़ी से अनिल बलूनी पर जताया भरोसा, दोनों सीटों पर सांसदों के काटे टिकट

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर बड़ा उलट फेर करते हुए दो नए चेहरों को टिकट दिया है। पार्टी ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट दे दिया है जबकि पौड़ी लोकसभा सीट के लिए पार्टी ने अनिल बलूनी पर विश्वास जताया है।

 

खास बात यह है कि इन दोनों ही सीटों पर पार्टी ने सांसदों के टिकट काट दिए हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद रहे डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट काटा गया है इसी तरह पौड़ी लोकसभा सीट पर सांसद तीरथ सिंह रावत का टिकट काट दिया गया है।

 

भारतीय जनता पार्टी का यह निर्णय उत्तराखंड की राजनीति के लिए हाथ से भी कई महीनो में काफी अचंभे वाला नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत और अनिल बलूनी दोनों ही के नाम को लेकर काफी विरोध था लेकिन इस विरोध को दरकिनार करते हुए पार्टी हाई कमान ने इन दोनों ही चेहरों पर विश्वास जताकर इन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बना लिया है।