उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया के सामने आये और उन्होंने पार्टी को लेकर लिखे गए अपने ट्वीट पर बयान जारी किया है। हरीश रावत ने इस मामले पर ज्यादा ना बोलते हुए कुछ नपे तुले शब्दों में अपनी बात रखी। एक तरफ हरीश रावत ने कहा कि उन्हें इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली बुलाया गया है और वे दिल्ली जाकर इस मामले पर बात करेंगे तो दूसरी तरफ उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि उन्होंने जो बातें ट्वीट में लिखी है वह उनके दिल से निकली हुई बात थी। उधर दूसरी तरफ हरीश रावत ने कहा कि वे पार्टी के साथ है और हमेशा उत्तराखंड के हाथ में काम करते रहे हैं हरीश रावत ने कदम कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा गीत को गाते हुए अपनी इन भावनाओं को जाहिर करने की कोशिश भी की। खबर है कि शुक्रवार को गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह वेणुगोपाल से मिलेंगे उधर हरीश रावत राहुल गांधी से मिल सकते हैं।