उत्तराखंड में शिक्षकों के सबसे बड़े संगठन माने जाने वाले राजकीय शिक्षक संगठन में राजनीति चरम पर है, स्थिति यह है कि संगठन के अध्यक्ष और महामंत्री के बीच सीधी लड़ाई शुरू हो गई है। दरअसल यह मामला तब बिगड़ा जब संगठन के अध्यक्ष निदेशक शिक्षा को कार्यकारिणी भंग करने का पत्र भेज दिया। पत्र भेजे जाने से नाराज महामंत्री ने इसे संगठन के संविधान के खिलाफ बताया है। आपको बता दें कि राजकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष कमल किशोर है जबकि महामंत्री सोहन सिंह मांझिला हैं। इस मामले में सोहन सिंह मांझिला को आपत्ति इस बात की है कि अध्यक्ष की तरफ से बिना कार्यकारिणी को विश्वास में लिए कैसे कार्यकारिणी को भंग करने का पत्र निदेशक शिक्षा को दे दिया गया। हालांकि कार्यकारिणी भाग मामले पर महामंत्री की तरफ से आपत्ति दर्ज करा दी गई है और अब फैसला निदेशक शिक्षा सीमा जौनसारी को लेना है। कहा जा रहा है कि विवाद जिस तरह से बड़ा उससे यह भी संभव है कि यह मामला कोर्ट तक पहुंच जाएं। वैसे तमाम शिक्षकों की नजर फिलहाल निदेशक शिक्षा सीमा जौनसारी के फैसले पर लगी हुई है।
*हिलखंड*
*यात्रा के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए उत्तराखंड में तय हुए ये नियम -*
यात्रा के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए उत्तराखंड में तय हुए ये नियम