उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मंगलवार को आंकड़े एक बार फिर बढ़ गए, कोरोना के मंगलवार को कुल 18 से 40 नए मामले आए हैं जबकि मरने वालों का भी आंकड़ा आज बढ़ गया, राज्य में आज 18 कोरोना के मरीज की मौत हो गयी है।
उत्तराखंड में जनवरी महीने में 146 कोरोना के मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 1 महीने में 48774 मरीज ठीक हुए हैं तो नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 महीने में 78141 रही।