बेसिक मेडिकल एजुकेशन पर आयोजित कार्यशाला में फैकल्टी भी हुई अपडेट, चिकित्सा शिक्षा में नई तकनीक की ली जानकारी

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के द्वारा चिकित्सकीय शिक्षा (मेडिकल एजुकेशन) में सुधार हेतु एवं फैकल्टी चिकित्सकों के कौशल व निपुणता में वृद्धि हेतु समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाये जाते हैं। इसी कड़ी में श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ साइंसेज में ‘बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन आॅन मेडिकल एजुकेशन टेक्नोलाॅजी आॅफ फैकल्टी‘ विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला (14 से 16 जून 2023) का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का लक्ष्य एम0बी0बी0एस0 के छात्र-छात्राओं को चिकित्सा शिक्षा देने वाले युवा व वरिष्ठ फैकल्टी चिकित्सकों को नवीनतम चिकित्सा शिक्षा प्रणाली से अवगत करवाना है। इससे भविष्य में डाॅक्टर बनने वाले मेडिकल छात्र-छात्राएं मरीजों का बेहतर उपचार कर पायेंगे। अंततः हमारे समाज को बेहतर स्वास्थ्य मिलेगा। इसके अलावा देश की चिकित्सा प्रणाली में लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा। चिकित्सा क्षेत्र के फैकल्टी सदस्यों से जो अपेक्षाएं समाज रखता है उनकी पूर्ति करने में यह कार्यशाला एक अग्रिम कदम है। इन्हीं लक्ष्यों तक पहुॅंचने के लिए श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ हैल्थ साइंसेज की चिकित्सा शिक्षा इकाई (मेडिकल एजुकेशन युूनिट-एम0ई0यू0) द्वारा इस बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन आॅन मेडिकल एजुकेशन टेक्नोलाॅजी आॅफ फैकल्टी का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में 29 युवा व वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए एस0जी0आर0आर0आई0एम0एण्डएच0एस0 के प्राचार्य डाॅं0 राम कुमार वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेडिकल काॅलेज की चिकित्सा शिक्षा इकाई समय-समय पर इस प्रकार की शिक्षाप्रद कार्यशालाएं, निरन्तर चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम व संगोष्ठियाॅं आयोजित कराती रहती हैं जिसका लाभ फैकल्टी सदस्यों, मेडिकल छात्र-छात्राओं व अंततः समाज को भी मिलता है। चिकित्सा शिक्षा इकाई के समन्वयकों डाॅं0 पुनीत ओहरी व डाॅं0 अंजली चैधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से फैकल्टी सदस्य चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में विश्व भर में हो रहे नवीन कार्यों व अनुसंधान से परिचित होते रहते हैं। इससे चिकित्सकीय शिक्षा प्रदान करने की फैकल्टी की दक्षता में भी वृद्धि होती है। कार्यशाला में फैकल्टी का ज्ञानवर्धन करने में डाॅ0 ललित कुमार, डाॅं0 आलोक वी0 माथुर, डाॅं0 रोबिना मक्कड़ एवं डाॅं0 मेघा लूथरा भी शामिल रहे।

ज्ञातव्य है कि इन सभी चिकित्सा शिक्षा इकाई सदस्यों को इस तरह की कार्यशालाओं को कराने का प्रशिक्षण एडवांस कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन (ए0सी0एम0ई0) प्राप्त है। यह कार्यशाला नेशनल मेडिकल कमीशन (एन0 एम0सी0) द्वारा अनुमोदित है।

LEAVE A REPLY