उत्तराखंड में विश्वविद्यालयों की तरफ से अब मौजूदा सेशन में सभी सेमेस्टर की परीक्षा करवा पाना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी महज अंतिम वर्ष के छात्रों की ही लिखित परीक्षाएं कराई जा सकेंगी। राज्य में कोविड-19 के चलते सभी विश्वविद्यालयों को बंद रखने के आदेश किए गए थे जिसके चलते अब तक किसी भी सेमेस्टर की परीक्षाएं नहीं करवाई जा सकी हैं। उधर बताया जा रहा है कि बाकी कक्षाओं के छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन किए जाएंगे और इसी आधार पर छात्रों को प्रमोट भी किया जाएगा। उधर मौजूदा हालातों के लिहाज से कोविड-19 के मामले कम होने के बावजूद भी कॉलेजों के खुलने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है और ऐसे हालातों में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं भी अगस्त या सितंबर से पहले होती हुई नजर नहीं आ रही है। खास बात यह भी है कि इस बार विश्वविद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश भी पहले ही मई माह में घोषित कर दिया गया था और जून के दूसरे हफ्ते तक अवकाश जारी रहेगा।
*हिलखंड*
*रामदेव-आईएमए विवाद के बीच उत्तराखंड में नई पहल, आयुर्वेद और एलोपैथ पद्धति होगी एक साथ -*
रामदेव-आईएमए विवाद के बीच उत्तराखंड में नई पहल, आयुर्वेद और एलोपैथ पद्धति होगी एक साथ