उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के लिए 434 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। आयोग ने 434 विभिन्न विभागों और निकायों में होने वाली भर्ती का कार्यक्रम जारी किया है। इसमें अनुश्रवण सहायक के 8 पद प्रयोगशाला सहायक के साथ सहकारिता पर्यवेक्षक के दो पर्यावरण पर्यवेक्षक के 291 प्रयोगशाला सहायक के 87 प्रयोगशाला सहायक विधि विज्ञान प्रयोगशाला 9 फोटोग्राफर 2 वैज्ञानिक सहायक 5, फार्म से स्टार्ट रसायन विवेक केमिस्ट 12 स्नातक सहायक दो कुल मिलाकर 434 पदों के लिए भर्ती खोली गई है इसकी ज्यादा जानकारी www.sssc.gov. in में देखी जा सकती है।
ऑनलाइन आवेदन 6 जुलाई से शुरू किया सकेंगे ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त तय की गई है परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है जबकि शारारिक दक्षता लिखित परीक्षा का अनुमानित समय दिसंबर 2021 रखा गया है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में आज कोरोना के आंकड़े, हालात सुधार की तरफ -*