उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक रहे अमित जैन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर वित्त नियंत्रक अमित जैन को निलंबित कर दिया गया है। हाल ही में अमित जैन को आयुर्वेद विश्वविद्यालय और नगर निगम के वित्त नियंत्रक पद से हटकर वित्त निदेशालय में अटैच किया गया था। हालांकि बताया गया कि इसके बावजूद अमित जैन आयुर्वेद विश्वविद्यालय में डटे हुए थे इसी को देखते हुए शासन ने उन पर कार्रवाई करने का फैसला लिया है। फिलहाल अमित जैन को निलंबित करने की जानकारी है।
आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति को लेकर भी विवाद बना हुआ है दरअसल हाई कोर्ट नैनीताल ने कुलपति रहे सुनील जोशी को हटाने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद हालांकि औपचारिक रूप से शासन स्तर पर कोई आदेश नहीं आया है लेकिन आयुर्वेद विश्वविद्यालय में नई कुलपति को लेकर प्रक्रिया शुरू होने की बात कही जा रही है। बताया गया है कि इसके लिए सर्च कमेटी गठित करने की तैयारी है जिसके बाद कुलपति के लिए 15 से ज्यादा आवेदनों में नामो का पैनल तैयार किया जाएगा।