देहरादून में रजाई-गद्दों की दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ ख़ाक

देहरादून में अजबपुर खुर्द स्थित माता मंदिर रोड पर रजाई गद्दे की दुकान आग की भेंट चढ़ गई। रेलवे फाटक और माता मंदिर के बीच स्थित इस दुकान को इमरान पिछले कई सालों से चला रहा था। घटनाक्रम के अनुसार सुबह करीब 10:00 बजे जब इमरान दुकान के पीछे मौजूद था तभी दुकान के अंदर धुआं देखकर वह दुकान में दाखिल हुआ जहां उसने रजाई गद्दे में लगी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग गद्दों में लग चुकी थी लिहाजा इसे बुझाना मुश्किल था इस दौरान आग बुझाने की कोशिश में इमरान का हाथ जल गया। इसके बाद धुएं का गुबार उठता देख आसपास के लोगों और दुकानदारों ने फौरन दुकान से रजाई गद्दे को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस बीच लोगों ने फायर ब्रिगेड के कार्यालय में भी फोन कर दिया, हालांकि आधा घंटा बीतने के बाद भी फायर ब्रिगेड यहां नहीं पहुंची और इमरान पर लाखों का माल खाक हो गया। इमरान ने बताया कि वह भी नहीं जानता कि यह आग कैसे लगी क्योंकि जब भी आग लगी तब वह दुकान के पीछे था, धुआं देखकर उसने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह नाकामयाब रहा। उसने बताया कि उसका लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका है। हालांकि वह पिछले कई सालों से यहां पर यह दुकान चला रहा था लेकिन पहली बार इस तरह की घटना के साथ हुई। इस दुकान के पास के घर के लोगों ने भी आग को काबू करने की कोशिश की इसके अलावा दुकान के करीब स्थित दुकानदारों ने भी पूरी कोशिश की ताकि आग बुझाई जा सके। आज से दुकान में लगी मशीनें और रजाई गद्दे जल गए हालांकि कुछ सामान आसपास के दुकानदारों ने मौका देखकर बाहर निकाल लिया।

LEAVE A REPLY