हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को लेकर केंद्र सरकार ने पैसोंs.o.p. जारी कर दी है। नई s.o.p. के तहत राज्य सरकार को निर्देश दिए गए हैं कि वह ऐसे हेल्थ केयर वर्कर को ही कुंभ मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात करें जिन्हें वैक्सीन दे दी गई हो। साथ ही कुंभ मेला में ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। नई गाइडलाइन के अनुसार महाकुंभ में आने वाले सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। गाइड लाइन में अमरनाथ यात्रा का उदाहरण भी दिया गया है। खास बात यह है कि उत्तराखंड सरकार न केवल रजिस्ट्रेशन करेगी बल्कि यहां पर आने वालों को मेडिकल सर्टिफिकेट लेना भी जरूरी होगा। गाइड लाइन में गर्भवती महिलाओं 65 साल से अधिक उम्र के लोगों 10 साल से कम उम्र के बच्चे और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को महाकुंभ में नहीं आने के लिए प्रेरित करने की बात कही है। इस तरह राज्य के मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य संस्थानों से मेडिकल सर्टिफिकेट पाने वालों को ही कुंभ में आने की इजाजत होगी।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में डिग्री कॉलेजों के खुलने की तारीख तय*