प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा को PCCF वाइल्डलाइफ और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पद से हटाया गया। अब कैंपा की मिली जिम्मेदारी
रंजन कुमार मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए PCCF वाइल्डलाइफ और मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक बनाया गया।
कपिल लाल को मुख्य वन संरक्षक पर्यावरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई।
विवेक पांडे को वनअनुसंधान प्रबंधन एवं प्रशिक्षण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई
निशांत वर्मा से HRD हटाया गया, फॉरेस्ट फायर की जिम्मेदारी उनके पास बनी रहेगी।
नरेश कुमार से पारिस्थितिकी तंत्र पर्यटन प्रचार, प्रबंध निदेशक इको टूरिज्म की जिम्मेदारी हटाई गई
मनोज चंद्रन को प्रबंधन निदेशक नमामि गंगे का अतिरिक्त प्रभारमिला। बैंबू बोर्ड की जिम्मेदारी वापसली गई
मीनाक्षीजोशी को HRD दिया गया।
पीके पात्रों को CCF इको टूरिज्म की जिम्मेदारी मिली, बैंबू बोर्ड में अतिरिक्त मिला।
राहुल को वन उपयोग एनटीएफपी और आजीविका दी गई
कुमाऊं चीफ धीरज पांडे को वन संरक्षक उतरी कुमाऊं की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली
कोको रोसे को राजाजी रिजर्व का निदेशक बनाया गया
दिगाथ नायक को उप वन संरक्षक रामनगर बनाया
नवीन पंत को प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी कालागढ़ बनाया
तरुण को केदारनाथ उप वन संरक्षक
राहुल मिश्रा को उप निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व