उत्तराखंड में समूह-ग की भर्तियां जल्द, 4000 पदों पर विज्ञप्ति की तैयारी

उत्तराखंड में समूह-ग की भर्तियां युवाओं के लिए जल्द खुलने जा रही है। इसके तहत प्रदेश में करीब 4000 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी करने की कसरत शुरू की गई है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास करीब 7000 पदों के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं जिसमें से समूह की भर्तियों के लिए जल्द ही प्रक्रिया को शुरू करने पर आयोग तैयारियां कर रहा है। आपको बता दें कि चुनावी वर्ष में त्रिवेंद्र सरकार ज्यादा से ज्यादा सरकारी नौकरियों को युवाओं तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में आयोग भी प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर भर्तियों को पूर्ण करने के लिए काम कर रहा है। विभिन्न विभागों में समूह-ग की भर्तियों पर बड़ी रिक्तियां मौजूद है और इन्हीं को भरने के लिए भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर भर्ती की जानी है।

बताया जा रहा है कि प्रदेश में करीब 2 माह के भीतर इन भर्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी हो सकती है। जिसमें युवाओं को अब समूह ग में भर्ती के लिए एक बड़ा मौका मिलने जा रहा है।

 

 

विधायक हरीश धामी के बाद अब इंदिरा हृदयेश भी कोरोना पॉजिटिव

LEAVE A REPLY