भाजपा के दिग्गज नेता बच्ची सिंह रावत का ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है, बच्ची सिंह रावत हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुए थे और इसके बाद उन्हें फेफड़ों में संक्रमण होने के चलते ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान आज रविवार को रात 9:00 बजे उनका निधन हो गया। बच्ची सिंह रावत के निधन से न केवल क्षेत्रवासियों में शोक की लहर है बल्कि उत्तराखंड भाजपा में भी इस खबर से सभी हैरान है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ राजनेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मेें स्थान दें, और शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करे।
*हिलखंड*
*सीएम तीरथ सिंह ने बुलाई आपात बैठक, शादी में मेहमानों की संख्या कम करने से लेकर जुर्माना बढ़ाने तक निर्णय -*