पूर्व सीएम तीरथ सिंह की वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को नसीहत, गलत को सही करने के लिए ही जनता ने बनाई थी भाजपा सरकार

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अब राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बड़ी नसीहत दी है, तीरथ सिंह रावत ने कहा कि यदि कांग्रेस ने कोई गलती की थी तो उसे सुधारने के लिए ही जनता ने भाजपा की सरकार बनवाई थी, यदि कांग्रेस ने गलत किया तो भाजपा भी गलत करेगी ऐसा नहीं होना चाहिए जिन लोगों ने गलती की है उन्हें भुगतना पड़ेगा। तीरथ सिंह रावत ने जिस तरह वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर तीखी बयानबाजी की है उसने पार्टी में प्रेमचंद अग्रवाल पर बढ़ रहे दबाव को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि यदि विधानसभा में भाई भतीजावाद के तहत नौकरी दी गई है तो ऐसी नियुक्तियों को तुरंत निरस्त किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY