उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पूर्व निजी सचिव पर करोड़ों रुपए की ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि निजी सचिव रहते हुए प्रकाश चंद उपाध्याय ने पंजाब के भाजपा नेताओं से करोड़ों रुपए ले लिए। खास बात यह है कि पूर्व निजी सचिव प्रकाश चंद उपाध्याय ने यह पैसा सचिवालय और विधानसभा के आसपास के इलाके में बेधड़क ले लिया। खबर के मुताबिक सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर यह पैसा लिया गया। पूर्व निजी सचिव द्वारा कल 3.42 करोड रुपए अलग-अलग किस्तों में लिए गए। बड़ी बात यह है कि इस मामले में शिकायतकर्ताओं ने जब अपना पैसा वापस मांगा तो पीसी उपाध्याय ने 30 लाख का चेक उन्हें दे दिया जो की बाउंस हो गया।
हालांकि ये चैक पूर्व निजी सचिव ने अपने नौकर शाहरुख के नाम से दिए जाने की बात कही गई है। बताया गया कि सरकारी टेंडर दिलाने के साथ ही दवाई की सप्लाई का काम दिलाने का भी वादा पूर्व निजी सचिव की तरफ से किया गया था और इससे भी बड़ी बात यह है कि शिकायतकर्ता के अनुसार जब भी वे अलग-अलग किस्तों में पैसा देने गए तब तमाम टेंडर या उनके दूसरे कामों को दिलाने से जुड़ी फाइलें पूर्व निजी सचिव के पास होती थी और इसी पर विश्वास करते हुए उन्होंने धीरे-धीरे 3 करोड़ से ज्यादा की रकम पूर्व निजी सचिव को दे दी। इसके बाद बार-बार पैसा वापस मांगे जाने के बाद पूर्व निजी सचिव ने पैसा वापस करने की बात कह कर उन्हें अपने घर बुलाया और फिर खुद के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा भी शिकायत करता हूं के खिलाफ करवा दिया।
इस मामले में मुख्यमंत्री ने गंभीरता दिखाई है और इसके बाद पूर्व निजी सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा पूर्व निजी सचिव के कुछ साथियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है। इन तमाम आरोपों के आधार पर हुए मुकदमे में पुलिस जांच में जुट गई है और जांच के बाद आरोपों की स्थिति स्पष्ट होगी।