डैमेज कंट्रोल की कोशिश में भी हुआ डैमेज, भाजपा विधायकों की फिर हुई बैठक

उत्तराखंड भाजपा में सब ठीक होने का संदेश देने की कोशिश भी अधूरी ही रही… बावला त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ भाजपा विधायकों की नाराजगी से जुड़ा है.. दरअसल पिछले दिनों भाजपा के कुछ विधायकों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था.. इसके बाद विधायकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर और मुलाकात कर भी विकास कार्यों के न होने की शिकायत दर्ज कराई थी। विधायकों के इसी बगावती रुख को देखते हुए अब भाजपा के डेबिट कंट्रोल कर लोगों में ऑल इज वेल का संदेश देने की कोशिश की है। लेकिन भाजपा के लिए चिंता की बात यह है कि यह कोशिश भी विधायकों के बेरुख रवैये से सफल नही हो पाई। दरअसल भाजपा के देहरादून जिले के विधायकों ने आज भाजपा के वरिष्ठ विधायक हरबंस कपूर के आवास पर बैठक रख सरकार के पक्ष में विधायकों के होने का संदेश देने की कोशिश की लेकिन इस बैठक में ना तो सहदेव पुंडीर पहुंचे और ना ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को शिकायत लिखने वाले उमेश शर्मा काऊ आए।

LEAVE A REPLY