उत्तराखंड में दोबारा भाजपा की सरकार आने से उत्साहित पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं को आखिरकार करीब डेढ़ महीने बाद सरकार सौगात देने पर विचार करने लगी है। खबर है कि पार्टी के 50 से ज्यादा नेताओं को दायित्व देने के लिए विचार मंथन शुरू कर दिया गया है। इस संदर्भ में जल्द ही इसी महीने बैठक भी होने जा रही है हालांकि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय शामिल होंगे लेकिन इनमें से एक विषय पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव में बेहतर काम करने की एवज में सम्मानित करने का भी होगा। आपको बता दें कि पिछली सरकार के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से दायित्व नहीं दिए जा सके थे लेकिन इस बार कार्यकर्ताओं को उनके उत्साह के लिहाज से दायित्व से नवाजा जाए इस पर विचार शुरू किया गया है। इसके लिए संगठन स्तर पर भी मंथन किया जा रहा है।
खबर है कि 24 अप्रैल को होने वाली बैठक में इससे जुड़े विषय लाए जाएंगे। लिहाजा यह खबर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने वाली तो है लेकिन ध्यान रहे कि पार्टी के पुराने नेताओं या सरकार में अच्छी पकड़ रखने वालों को ही इसमें तरजीह दी जाएगी।