गरीब परिवारों को सरकार ने दी बड़ी राहत, ईएसआई से भी होगा कोरोना का इलाज-हरक सिंह

उत्तराखंड में गरीब परिवारों के लिए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री के साथ मिलकर एक बड़ा निर्णय लिया है इसके तहत राज्य में अब गरीब परिवारों को निजी अस्पतालों मे कोरोना का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। दरअसल 21000 से कम तनख्वाह वाले कर्मचारियों या मजदूर वर्ग को ईएसआई का लाभ दिया जाता है और निजी अस्पतालों में संक्रमण के इलाज के लिए अब इन्हें मुफ्त इलाज मिलेगा। इस फैसले के बाद प्रदेश के 30 लाख परिवारों को इसका सीधा फायदा होगा। इस निर्णय पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि गरीब परिवारों को लेकर काफी लंबे समय से विचार कर रहे थे और इस मामले में मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद सहमति बनी है जिसके बाद अब गरीब परिवारों को अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा उन्होंने अस्पतालों से भी गुजारिश की कि इस महामारी के समय में लोगों को ईएसआई के तहत सुविधा दें ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके। इस दौरान ऐसा न करने वाले अस्पतालों को चेतावनी भरे लहजे में भी हरक सिंह रावत ने कहा कि यदि कुछ अस्पताल ऐसा नहीं करते हैं तो भविष्य में ईएसआई से इंपैनल को लेकर उन पर सरकार की तरफ से विचार किया जाएगा।

*हिलखंड*

*आयुष विभाग में 300 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती -*

 

 

आयुष विभाग में 300 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

 

LEAVE A REPLY