उत्तराखंड में धामी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आने से पहले एक बड़ा फैसला लेने जा रही है। प्रदेश में देवस्थानम बोर्ड पर पिछले लंबे समय से तीर्थ पुरोहित समाज आंदोलन कर रहा है और अब करीब करीब यह तय माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आने से पहले सरकार इस पर अपना अंतिम निर्णय ले लेगी। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आज एक महत्वपूर्ण बयान देते हुए साफ किया कि इस मामले को लेकर सरकार ने काफी गंभीरता दिखाई है और उन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही इस मसले पर कमेटी बनाई और उस कमेटी की अब अंतिम रिपोर्ट भी सौंप दी गई है। ऐसे में अब उनकी तरफ से मंत्रिमंडलीय उपसमिति का गठन किया जा रहा है यह मंत्रिमंडलीय उपसमिति अगले दो दिनों में इस रिपोर्ट पर अध्ययन करेगी और उसके बाद निर्णय ले लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं और यह भी संभव है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उसी जनसभा से कोई बड़ा ऐलान किया जाए या फिर उससे पहले ही देवस्थानम बोर्ड पर चल रही गहमागहमी को खत्म करते हुए कोई अंतिम निर्णय ले लिया जाए।