उत्तराखंड में अवैध वसूली के मामले में दो अधिकारियों समेत 14 कर्मचारियों पर गाज गिराई गई है। मामला नारसन चेक पोस्ट का है जहां पर अवैध वसूली की शिकायत के बाद की गई जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि नारसन चेक पोस्ट पर टैक्स के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें मिलती रही है। जिसको लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए इस मामले पर जिलाधिकारी हरिद्वार ने खुद जांच की है। दरअसल नारसन चेकपोस्ट पर अवैध वसूली को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार की रिपोर्ट के आधार पर परिवहन आयुक्त की तरफ से इस कार्यवाही को किया गया है। इसमें दो परिवहन कर अधिकारी, दो प्रधान सहायक, प्रवर्तन पर्यवेक्षक और पांच सिपाहियों के नाम शामिल हैं। इस मामले में इन सभी का यहां से तबादला किया गया है। यही नहीं मामले की निगम के स्तर पर अलग से जांच भी की जा रही है।
*हिलखंड*
*प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के इन मुद्दों पर की सीएम त्रिवेंद्र से बातचीत*
– https://hillkhand.com/prime-minister-modi-talks-with-cm-trivendra-on-these-issues-of-uttarakhand-egu77/