हे.कांस्टेबल कुश कुमार ने घायल कांवड़िए को पहुंचाया अस्पताल, शिवभक्तों के लिए संकटमोचक बनी उत्तराखंड पुलिस

हरिद्वार में इनदिनों बड़ी संख्या में कांवड़िए यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं..ऐसे में कांवड़ियों की सुरक्षा से लेकर यातायात व्यवस्था तक पर उत्तराखंड पुलिस के जवान 24 घंटे नजर बनाए हुए है. इस दौरान मित्र पुलिस इन कावड़ियों के लिए संकट मोचक बन रही है।

दरअसल बोंगला बायपास बहादराबाद पर दिल्ली निवासी सुनील कुमार कावड़िये को एक अज्ञात वाहन से चोटिल कर दिया। इस घटना में शिव भक्त कांवड़िए का पैर फ़्रेक्चर हो गया था। सूचना मिलते ही ड्यूटी पे तैनात हेड कांस्टेबल कुश कुमार ने तत्काल कावड़िये को फर्स्टएड कराकर वाहन की व्यवस्था कराकर दिल्ली रवाना किया। इसके बाद कावड़िये ने उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद दिया है।

LEAVE A REPLY