हरक सिंह रावत ने अपने चिर परिचित अंदाज में एक बार फिर अपनी सक्रियता दिखाते हुए कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लिया। दरअसल कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह, भुवन कापड़ी, विजयपाल सजवान और राजकुमार हरक सिंह रावत से उनके आवास पर मिलने पहुंचे थे, माना गया कि हरक सिंह रावत कांग्रेस छोड़कर फिर एक बार भाजपा का दामन थाम सकते हैं और इसीलिए कांग्रेसी नेता उन्हें मनाने गए हैं हालांकि मुलाकात के बाद जब हरक सिंह रावत ने अपनी बात रखी तो उन्होंने इस बात को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं और उन्होंने पार्टी में मौजूदा स्थिति को लेकर पार्टी नेताओं से बातचीत की है।
हरक सिंह रावत ने कांग्रेस में संगठन स्तर पर जिस तरह विपक्ष की भूमिका नहीं निभाई जा रही है उस बात को सामने रखा और कहा कि फिलहाल विपक्ष की जिस तरह की भूमिका होनी चाहिए वह भूमिका नहीं दिखाई दे रही है पार्टी में एक नीरसता की स्थिति बनी हुई है।
हरक सिंह रावत ने हरीश रावत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वैसे तो वह हरीश रावत के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहते क्योंकि यदि वह कुछ बोलेंगे तो विवाद बढ़ जाएगा लेकिन वह इतना जरूर कहना चाहते हैं कि हरीश रावत उम्र के उस पड़ाव पर है जहां उन्हें अपना बयान देने से पहले विचार करना चाहिए क्योंकि कई बार बयान ऐसे हो जाते हैं जो उनके कद के हिसाब से सही नहीं होते उन्होंने कहा कि वक्त के साथ काफी कुछ बदल जाता है इसलिए इंसान को भी कुछ बदल लेना चाहिए।