कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कई घंटों तक अंडरग्राउंड रहने के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री आवास पर अपनी नाराजगी से जुड़ी बातों को मुख्यमंत्री के सामने रखने के लिए सामने आ गए हैं। हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और इस दौरान अपनी समस्याओं को भी रखा है। खास बात यह है कि इस दौरान हरक सिंह रावत के साथ उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद रहे जबकि मुख्यमंत्री आवास में पहले से ही प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद है ऐसे में देखना होगा कि इस मुलाकात के बाद क्या हरक सिंह रावत की नाराजगी खत्म होती है और उनकी मांगों को लेकर आखिरकार क्या निर्णय लिया जाता है हालांकि खबर है कि सोमवार को मेडिकल कॉलेज के लिए 5 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ की रकम रखी जाएगी।