आज सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलेंगे हरक सिंह, मेडिकल कॉलेज पर होगी बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज हरक सिंह रावत मुलाकात कर सकते हैं खबर है कि देर रात हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की है और इसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें मेडिकल कॉलेज के मामले पर सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है इसी भरोसे के चलते हरक सिंह रावत की नाराजगी दूर होना बताया जा रहा है। इस पूरे मामले में उमेश शर्मा काऊ की तरफ से भी अहम भूमिका निभाई गई और पार्टी नेताओं से बातचीत के दौरान बीच का रास्ता निकालते हुए हरक सिंह रावत की नाराजगी को दूर करने की कोशिश की गई है।

जानकारी के अनुसार हरक सिंह रावत आज कैलाश विजयवर्गीय से भी मुलाकात करेंगे वही पार्टी हाईकमान से भी उनकी बातचीत होगी। आपको बता दें कि हरक सिंह रावत ने कैबिनेट की बैठक के दौरान जिस तरह अचानक मौखिक रूप से इस्तीफे का ऐलान किया उसके बाद से ही प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई थी और राज्य में हरक सिंह के इस्तीफे से भाजपा में हड़कंप मच गया था लिहाजा डैमेज कंट्रोल की कोशिशों के बीच देर रात तक प्रयास चलते रहे।

हरक सिंह रावत की नाराजगी को लेकर आज का दिन काफी महत्वपूर्ण रहेगा और पार्टी के तमाम नेता नाराजगी के तमाम मुद्दों को लेकर उनसे बातचीत कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY