पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पार्टी हाईकमान से एक बार फिर पंजाब की जिम्मेदारी से उन्हें मुक्त करने की गुजारिश करने जा रहे हैं, दरअसल उत्तराखंड और पंजाब में करीब एक साथ ही चुनाव है लिहाजा हरीश रावत पंजाब की जगह उत्तराखंड पर ही अपना पूरा फोकस रखना चाहते हैं ऐसे में वे पार्टी हाईकमान के सामने पंजाब से प्रभारी पद वापस लिए जाने की मांग करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि हरीश रावत इससे पहले खुद का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित किए जाने की भी मांगकर चुके हैं। लेकिन हाईकमान ने हरीश रावत की इस बात को नकार दिया था ऐसे में इस बार हाईकमान से हरीश रावत पंजाब का प्रभार वापस लेने की मांग के साथ उत्तराखंड पर पूरी तरह राजनीतिक फोकस करने का मन बना रहे हैं।
आपको बता दें कि हरीश रावत एक तरफ पंजाब में बिगड़ती स्थितियों से इस तरह पल्ला छुड़ा लेंगे तो दूसरी तरफ उत्तराखंड में अपने विरोधियों को तगड़ा झटका भी देना चाहते हैं। दरअसल उत्तराखंड में पार्टी में ही उनके विरोधी उनके पंजाब प्रभार की बात कहकर हरीश रावत के उत्तराखंड पर ज्यादा प्रभाव नहीं रखने की बात कहते हैं। ऐसे भी पूरी तरह से उत्तराखंड चुनाव में उतरकर हरीश रावत दमखम के साथ राजनीतिक सरगर्मियों को और भी गर्म कर देना चाहते हैं।
*हिलखंड*
*दीपावली में देहरादून यूथ कांग्रेस को दिखता है अली, बहिष्कार करने की दी सलाह, ट्वीटर अकाउंट की हो रही जांच -*