सीएम धामी को हरीश रावत ने कहा अपरिपक्व और अनुभवहीन तो भड़क गए पुष्कर धामी, जानिए मुख्यमंत्री ने क्या दिया जवाब

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरीश रावत के बीच चुनाव से पहले सीधी जुबानी जंग देखने को मिली है। चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर ऐसा हमला किया कि पीएम धामी भड़कते हुए दिखाई दिए… दरअसल एक निजी चैनल की डिबेट में हरीश रावत ने पुष्कर सिंह धामी को अपरिपक्व को कह दिया हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के पास मुख्यमंत्री बनने वाले नेता तो है लेकिन इन सब के लिए अंगूर खट्टे हैं भाजपा के पास काबिल नेताओं की कमी है और इसीलिए दो नेताओं के फेल होने के बाद सबसे नीचे के नेता को मुख्यमंत्री बनाया गया। हरीश रावत ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया गया जिसे कोई  प्रशासनिक अनुभव नहीं, जिस व्यक्ति को भाजपा ने राज्य मंत्री बनाने लायक भी नहीं समझा उसे मुख्यमंत्री बना दिया गया।

हरीश रावत के इतने तीखे हमले के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भड़कते हुए दिखाई दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ऐसे ही कठोर शब्दों का प्रयोग करते हुए हरीश रावत पर जोरदार हमला किया। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस ने हरीश रावत को दरकिनार कर दिया है और हरीश रावत की यही कुंठा दिखाई दे रही है उन्होंने कहा कि हम भी आपकी तरह किसी पर डंपर नहीं चलाए भ्रष्टाचार और काले कारनामे भी नहीं किए। पुष्कर सिंह धामी यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने कभी भी उत्तराखंड का समर्थन नहीं किया लेकिन वो तमाम मंचों पर चुनाव को देखकर उत्तराखंडीयत की बात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कहा 2017 में हरीश रावत जी आपकी परिपक्वता सभी ने देखी, 2017 में आप अपनी दोनों सीटें भी हार गए और कांग्रेस का भी बुरा हाल हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरीश रावत जी आपको केवल एक चीज दिखाई देती है वह है मुख्यमंत्री की कुर्सी, लेकिन यह आपके मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा ही है।

यह पहला मौका था जब इतने कठोर और विरोध स्वरूप जितने आक्रामक रूप में दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे पर हमले किए हैं।

LEAVE A REPLY