प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून के परेड ग्राउंड में करेंगे चुनावी शंखनाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को उत्तराखंड की स्थाई राजधानी देहरादून में पहुंच रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी देहरादून के परेड ग्राउंड में आम जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं इस दौरान वे 18000 करोड की योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा पूरी तरह से चुनावी माना जा रहा है लिहाजा इसे उत्तराखंड में चुनाव से पहले भाजपा की तरफ से चुनावी शंखनाद के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 12:45 बजे देहरादून के परेड ग्राउंड में पहुंचेंगे और यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे उम्मीद की जा रही है कि करीब 60000 लोग इस जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी को सुनने पहुंचने जा रहे हैं।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 में है लिहाजा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है और इसके बाद प्रधानमंत्री उत्तराखंड में ताबड़तोड़ 6 दौरे करेंगे। इस तरह चुनाव से पहले प्रधानमंत्री उत्तराखंड के लोगों से सात बार रूबरू होंगे। बहरहाल प्रशासन की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं और अच्छी बात यह है कि 2 दिन मौसम खराब रहने के बाद आज मौसम भी बेहद साफ दिख रहा है लिहाजा इस रैली में मौसम की अड़चन भी नहीं दिखाई दे रही है।

LEAVE A REPLY