उत्तराखंड में हरीश रावत ने 24 घंटे में दूसरी बार हरक सिंह रावत से बात की है, इस बार हरीश रावत फोन पर बकायदा स्पीकर पर बात करते हुए ऊर्जा विभाग में नियुक्ति को लेकर आंदोलन कर रहे युवाओं के लिए हरक सिंह से बात करते हुए दिखाई दिए हैं। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने युवाओं की समस्याओं पर अब तक क्या हुआ इस को लेकर बात की।
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही हरीश रावत ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर हरक सिंह रावत से बात की थी और इन क्षेत्र के लोगों को राहत देने के लिए गुजारिश भी की थी। राजनीतिक रूप से देखें तो यह एक बड़ा घटनाक्रम है क्योंकि हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच आपसी दूरियां बेहद ज्यादा है ऐसे में जिस तरह आपसी दूरियों की बर्फ पिघल रही है उससे हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर संभावनाएं व्यक्त की जा रही है।
हालांकि इस मुलाकात को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं की आखिर हरीश रावत बार-बार हरक सिंह से क्यों इस तरह सार्वजनिक रूप से बातचीत कर रहे हैं।