हरिद्वार में पतित पावनी गंगा को स्कैप चैनल के रूप में घोषित किए जाने का आदेश आज पलट दिया गया है। भाजपा सरकार ने इसे हरीश रावत की गलती को सुधारने के रूप में बताया है। दरअसल हरीश रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए हर की पैड़ी क्षेत्र में बहने वाली गंगा को नहर का नाम दे दिया था। इसके बाद साधु-संतों और हिंदू धर्म के अनुयायियों ने इसका खासा विरोध भी किया था। ऐसे भी त्रिवेदी सरकार ने अब हरीश रावत के उस निर्णय को बदल दिया है और आदेश जारी कर स्कैप चैनल की जगह अविरल गंगा के रूप में हर की पैड़ी पर इसके स्वरूप को मान्यता दी है।
खास बात यह है कि हरीश रावत का यह फैसला हिंदू धर्म के मानने वालों की नाराजगी की वजह बना था और हरीश रावत को लेकर भी लोगों में खासा आक्रोश था। उधर हरीश रावत ने अपने खिलाफ बढ़ती नाराजगी को देखते हुए इसको नहर का नाम दिए जाने पर खुद की गलती भी मानी थी।
*
SBI ने 8500 पदों के लिए निकाली भर्ती-उत्तराखंड के लिए 269 पद पर भर्ती