पंजाब में कांग्रेस की हालत खराब, सीएम चन्नी और सिद्धू में भिड़ंत, आप को मिलेगा फायदा

पंजाब में बमुश्किल सत्ता में आने वाली कांग्रेस अपने खराब दौर से गुजर रही है, दरअसल जब देशभर में कांग्रेस के हाथ से तमाम राज्य छूट रहे थे तब पंजाब में कांग्रेस ने वापसी कर राहत की सांस ली थी, लेकिन कांग्रेस की गलत नीति और निर्णय के कारण आप पंजाब भी कांग्रेस के हाथ से छूटता नजर आ रहा है दरअसल पहले पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाकर सिद्धू को ताकत दी गई तो वहीं अब नए मुख्यमंत्री चन्नी से भी प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू की सीधी लड़ाई कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है। उधर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सब बदलाव तब हो रहा है जब पंजाब में जल्द ही चुनाव होने जा रहे हैं। जाहिर है कि अब तक जो राजनीतिक घटनाक्रम चला है उससे पंजाब में अब तक हुए निर्णय के गलत होने की बात साबित होती है। माना जा रहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में कांग्रेस की वापसी करा सकते हैं लेकिन ताकतवर कैप्टन अमरिंदर सिंह को दरकिनार कर कांग्रेस ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है।

पंजाब में राजनीतिक जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी को इससे सीधे तौर पर फायदा होने की उम्मीद है, आपको बता दें कि पंजाब में मजबूत एंट्री के साथ आम आदमी पार्टी अब कांग्रेस के आपसी कलह का फायदा पंजाब में उठाने की कोशिश करेगी ऐसा हुआ तो पंजाब में कांग्रेस के दिल्ली जैसे हाल हो सकते हैं।

 

*हिलखंड*

*कोरोना संक्रमण के 06 मरीज आज मिले, राज्य से 7968 सैम्पल टेस्ट के लिए भेजे गए -*

 

कोरोना संक्रमण के 06 मरीज आज मिले, राज्य से 7968 सैम्पल टेस्ट के लिए भेजे गए

 

LEAVE A REPLY