पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है, यह जानकारी खुद हरीश रावत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दी है, दरअसल हाल ही में हरीश रावत ने ट्विटर पर ‘मैं भी राहुल हूं’ स्लोगन के साथ दुराचार की शिकार बच्ची के माता-पिता से राहुल गांधी के मिलने की बात को लिखा था, जिसके बाद उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। इस मामले पर हरीश रावत ने जोरदार विरोध दर्ज कराते हुए इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया है। उन्होंने लिखा कि देश में अपनी बात रखने का सभी को हक है ऐसे में ट्विटर इंडिया की तरफ से उनके ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करना गलत है उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से “मैं भी राहुल गांधी हूं” अभियान को समर्थन मिल रहा था उसके बाद भाजपा इतनी ज्यादा खौफ में थी कि ट्विटर को उनका अकाउंट ब्लॉक करना पड़ा। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के ट्विटर अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया गया था।
*हिलखंड*
*दाखिल खारिज के लिए अब नहीं काटने होंगे चक्कर, घर बैठे ऐसे मिलेगा दाखिल खारिज -*
दाखिल खारिज के लिए अब नहीं काटने होंगे चक्कर, घर बैठे ऐसे मिलेगा दाखिल खारिज