कोरोना का उत्तराखंड में आतंक, अब 500 नए मरीज 2 की मौत

उत्तराखंड में कोरोना का आतंक बढ़ने लगा है, राज्य में गुरुवार को कुल 500 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई। राज्य में आज 125 मरीज रिकवर हुए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 2236 हो गई है। सैंपल पॉजिटिविटी रेट अभी 3.66% है। प्रदेश में अब तक हुए कोरोना संक्रमित ओं की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गई है। राज्य में अब तक 100911 लोगों को कोरोना हो चुका है। इसमें से 95455 मरीज रिकवर हो चुके हैं। राज्य में संक्रमित मरीजों का प्रतिशत 1.70 है कुल मिलाकर अब तक 1719 कोरोना के मरीज अपनी जान गवा चुके हैं।

उत्तराखंड में कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं पिछले 24 घंटे में 500 नए मरीज आए हैं जिसमें से अकेले राजधानी देहरादून में ही 236 नए मरीज आये हैं। उधर दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है जहां 149 नए मरीज आए है। नैनीताल जिले में 49 मरीज तो टिहरी में 11 और उधम सिंह नगर में 22 नए मरीज आए हैं।

*हिलखंड*

*अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह से मारपीट, गनर गंभीर रूप से घायल -*

 

 

 

अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह से मारपीट, गनर गंभीर रूप से घायल

 

 

LEAVE A REPLY