उत्तराखंड में इन्फ्लूएंजा के नए वायरस H3N2 को लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक ने सीएमओ को कड़े निर्देश दिए हैं, राज्य में इसके लिए अब स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि देशभर में इस तरह के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं जिसके बाद उत्तराखंड भी एहतियातन इसको लेकर सतर्क रहे इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक की तरफ से ऐसी स्थिति में सभी तरह की तैयारियां पूरी रखने के लिए कहा गया है। इसमें दवाओं की उपलब्धता के लिए खास तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
उधर लोगों को इस संक्रमण से संबंधित लक्षणों की जानकारी देने के लिए भी कहा गया है और इससे जुड़े लक्षण पाए जाने पर फौरन डॉक्टरों का परामर्श लेने के लिए भी कहा गया है। इस दौरान कॉमन कोल्ड होने की स्थिति में मरीज को आइसोलेट होने की सलाह दी जा रही है। इस संक्रमण से बचने के लिए खास तौर पर ऐसे मरीजों को कहा गया है जो हाइपरटेंशन डायबिटीज और सांस की बीमारी जैसी समस्याओं से घिरे हुए हैं।