कांग्रेस के विधायक राजेंद्र भंडारी की दिल्ली से दल बदल की तस्वीर सामने आने के बाद अब उत्तराखंड में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। यहां बात केवल राजेंद्र भंडारी की नहीं है बल्कि ऐसे कई नेताओं पर भी भाजपा की निगाह होने की बात कही जा रही है जो पार्टी के भीतर कई अहम पदों पर रहे हैं।
फिलहाल पार्टी के विधायक राजेंद्र भंडारी ने दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पौड़ी के भाजपा से प्रत्याशी अनिल बलूनी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ले ली। इससे पहले उन्होंने एक लाइन का पत्र लिखकर कांग्रेस की सदस्यता छोड़ने की जानकारी दी थी।
उधर इस बीच लोकसभा चुनाव नजदीक आते-आते कई दूसरे लोगों के भी कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ने की बात कही जा रही है बताया जा रहा है कि भाजपा से और भी कई नेता संपर्क में है और चुनाव की तारीख नजदीक आते-आते कई दूसरे नेता भी कांग्रेस का हाथ छोड़ सकते हैं।