उत्तराखंड के गृह सचिव को हटाने के आदेश, ECI का बड़ा एक्शन

इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया ने देश भर में अधिकारियों की पोस्टिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया है.. आयोग ने देश के 6 राज्यों में गृह सचिव हटाने के निर्देश दिए हैं। बड़ी बात यह है कि इसमें उत्तराखंड राज्य का नाम भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगौली को भी इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया ने हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्य सरकार ने हाल ही में शैलेश बगौली को गृह सचिव बनाया था। इससे पहले वह कार्मिक की जिम्मेदारी देख रहे थे और अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव के दौरान उनसे कार्मिक हटाते हुए आनंद वर्धन को दिया गया था। उधर दूसरी तरफ शैलेश बगौली गृह विभाग के सचिव बने थे।

लेकिन अब सूत्र बताते हैं कि इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया ने कई राज्यों के साथ उत्तराखंड के गृह सचिव को भी हटाने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि इस मामले में उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने जानकारी नहीं होने की बात कही है।

बताया जा रहा है कि शैलेश बगौली से यह जिम्मेदारी उनके ड्यूल चार्ज के कारण हटाई गई है। दरअसल शैलेश बगौली सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी भी देख रहे हैं एक तरफ सीधे मुख्यमंत्री से जुड़ी जिम्मेदारी देखने के साथ उन्हें गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी। ऐसे में इन्हीं दो पदों के एक साथ होने के कारण इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया की तरफ से यह फैसला लिए जाने की बात कही जा रही है।