ऐतिहासिक फैसला- बम धमाके के 38 दोषियों को मृत्युदंड की सजा, 11 दोषियों को आजीवन कारावास

देश के इतिहास में पहली बार कोर्ट ने 38 दोषियों को मृत्युदंड देने की सजा सुनाई है। इससे पहले राजीव गांधी हत्याकांड में 26 लोगों को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी, लेकिन अहमदाबाद बम धमाके के मामले में विशेष कोर्ट ने करीब 14 साल बाद ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 38 दोषियों को मृत्युदंड की सजा दी है यही नहीं 11 अन्य दोषियों को मरने तक जेल में ही रखे जाने की भी सजा सुनाई गई है। आपको बता दें कि साल 2008 में अहमदाबाद में सिलसिलेवार धमाके की गए थे जिसमें 56 लोगों की मौत हो गई थी, अहमदाबाद में विभिन्न स्थानों पर कुल 21 धमाके किए गए थे जिसकी जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन ने ली थी।

जुलाई 2008 में इन धमाकों को गोधरा दंगों का बदला लेने के रूप में किए जाने की बात कही गई थी। इन धमाकों में 200 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे। हालांकि इसके बाद अभी दोषियों के पास हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने भी विकल्प है। लेकिन फिलहाल जो आदेश सुनाया गया है वह देश में ऐसे षड्यंत्रों को लेकर दिया जाने वाला ऐतिहासिक फैसला है।

LEAVE A REPLY