कैंट क्षेत्र स्थित नाथ वेडिंग पॉइंट में हुए होली मिलन कार्यक्रम में आज लोगों का बड़ा हुजूम उमड़ पड़ा, खास बात यह थी कि इसमें अधिकतर महिलाएं और युवाओं ने भागीदारी दी थी।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी पहुंचे और उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि भाजपा नेता आदित्य चौहान ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था और उनके आमंत्रण पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग यहां पर होली की खुशियां एक दूसरे को बांटने के लिए पहुंचे थे। खास बात यह थी कि सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ के बावजूद कार्यक्रम को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बड़ी ही सादगी के साथ पूरा किया गया।
मंच पर धार्मिक संगीत के साथ होली की खुशियां मनाने वाले गीतों का भी इंतजाम किया गया था। इस दौरान आदित्य चौहान ने क्षेत्र के सभी लोगों को होली की बधाई देते हुए बेहद कम समय में ही लोगों की इतनी बड़ी भीड़ के पहुंचने पर खुशी जाहिर की और होली के त्यौहार को बड़ी ही सादगी से मनाने और कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित होली मनाने का भी लोगों को संदेश दिया।
*हिलखंड*
*देहरादून के झंडे मेले पर प्रशासन की रोक, कोविड-19 के चलते मेले में दुकानें लगाने पर प्रतिबंध -*
देहरादून के झंडे मेले पर प्रशासन की रोक, कोविड-19 के चलते मेले में दुकानें लगाने पर प्रतिबंध