गृह जनपद में मिलेगी इन शिक्षकों को तैनाती, सरकार ने लिया अंतिम फैसला

उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों के लिए राज्य सरकार ने गंभीरता से विचार करते हुए उन्हें गृह जनपद में तैनाती दिए जाने के आदेश दिए हैं। यह वह शिक्षा कॉलेज इन को हाल ही में स्थाई नियुक्ति के बाद हटाने का काम किया गया था, ऐसे में इन शिक्षकों को दोबारा से तैनाती देने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। खास बात यह है कि विद्यालयों में रिक्तियां होने के साथ ही इन्हें गृह जनपद में ही तैनाती दी जाएगी।

उधर दूसरी तरफ सरकार ने इस बात को लेकर भी कैबिनेट में मोहर लगाई है कि इन अतिथि शिक्षकों को अब बेवजह नहीं हटाया जा सकेगा, इस तरह यह साफ हो गया है कि अतिथि शिक्षक एक तरह से विद्यालयों में अब स्थाई रूप से ही काम करेंगे, आपको बता दें कि हाल ही में अतिथि शिक्षकों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई थी इस तरह भाजपा सरकार ने अतिथि शिक्षकों को चुनावों से पहले रिझाने के लिए कैबिनेट में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

वैसे आपको बता दें कि यह फैसला पहले भी कैबिनेट में किया जा चुका था लेकिन शासन स्तर पर अधिकारियों की तरफ से इस पर आदेश नहीं हुए थे लिहाजा कैबिनेट ने एक बार फिर इस पर गंभीरता से चिंतन करते हुए मोहर लगाई है और निर्देश भी दिए हैं।

LEAVE A REPLY