जेनेरिक दवाएं नहीं लिखी तो चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों को तो तमाम जगहों पर स्थापित किया गया है लेकिन देखा गया है कि सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा केंद्रों से जुड़ी दवाइयां लिखी ही नहीं जा रही, यही नहीं अस्पतालों के चिकित्सकों पर ब्रांडेड महंगी दवाएं मरीजों के लिए लिखने का भी आरोप लगता रहा है इन्हीं सब को देखते हुए अब स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने आदेश जारी करते हुए चिकित्सकों को लेकर साफ निर्देश दिए हैं कि यदि अस्पतालों में पाया जाता है कि चिकित्सकों द्वारा जन औषधि केंद्रों की दवाओं के बजाय महंगी ब्रांडेड दवाएं प्रिस्क्राइब की जा रही है तो ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि दून मेडिकल कॉलेज समेत तमाम सरकारी अस्पतालों पर मरीजों की तरफ से महंगी ब्रांडेड दवाएं लिखे जाने का आरोप लगता रहा है इन्हीं बातों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से भी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए अस्पतालों में मौजूद दवाएं लिखने या जन औषधि केंद्र की जेनेरिक दवाओं को लिखने की बात कही जाती रही है लिहाजा इस संबंध में आदेश जारी करते हुए चिकित्सकों को आगाह किया गया है।

*हिलखंड*

*सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ किया -*

 

 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ किया

 

LEAVE A REPLY