पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटक की संख्या वीकेंड पर काफी ज्यादा बढ़ जाती है और इससे न केवल मसूरी में जाम की स्थिति बन जाती है बल्कि देहरादून वासियों के लिए भी इससे समस्याएं काफी ज्यादा बढ़ जाती है और देहरादून के राजपुर रोड पर भी इसका जाम को लेकर सीधा असर दिखाई देता है। देहरादून और मसूरी में बढ़ते जाम को देखते हुए अब पुलिस विभाग ने मसूरी आने वाले पर्यटकों को लेकर नई व्यवस्था शुरू करने का फैसला लिया है।
इस नई व्यवस्था के तहत अब मसूरी आने वाले पर्यटकों को कुछ नियमों का पालन करना होगा दरअसल पुलिस अब वाहनों को मसूरी जाने से रोकने को लेकर नया प्लान तैयार कर चुकी है इसके तहत अब कोई भी पर्यटक मसूरी में अपने वाहन से नहीं पहुंच सकेगा। प्लान के तहत वीकेंड पर पर्यटकों की गाड़ियां किंक्रेट तक ही जा सकेंगी और यहां पर मौजूद पार्किंग पर ही पर्यटकों को अपना वाहन छोड़ना होगा। जबकि यहां से टैक्सी की व्यवस्था की जाएगी और इसके जरिए ही पर्यटक मसूरी पहुंच सकेंगे। यहां से मसूरी के लिए प्रति व्यक्ति ₹50 का किराया तय किया गया है। इसी में वीकेंड पर दो पहिया वाहन से जाने वाले लोगों के लिए भी नई व्यवस्था तय की गई है। प्लान के तहत दुपहिया वाहन वाले लोग मसूरी तक नहीं पहुंच सकेंगे और कुठाल गेट से ही पुलिस ऐसे पर्यटकों को वापस भेज देगी। यानी अब मसूरी में दुपहिया वाहन की एंट्री पूरी तरह से बंद रहेगी।