उत्तरांचल कर्मचारी शिक्षक संगठन कि उत्तरकाशी में अहम बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में संगठन के पदाधिकारियों और संगठन से संबंद्व घटक संघ – मिनिस्ट्रियल फेडरेशन, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन, कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन राजकीय शिक्षक संघ राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ विकास भवन कर्मचारी अधिकारी संगठन उद्यान विभाग कर्मचारी संगठन, ग्राम विकास अधिकारी संगठन सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ, पंचायत राज कर्मचारी संघ समाज कल्याण कर्मचारी संघ सहकारिता विभाग कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों और विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष का स्वागत किया गय। इस दौरान विभिन्न लंबित मांगों को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने बातचीत की और इसमें तुरंत कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान सर्व समिति से प्रस्ताव भी पारित किया गया।
इसमें भारत सरकार राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पिछले साल से महंगाई भत्ते पर लगी रोक को हटाए जाने की मांग की गई। स्वास्थ्य बीमा योजना गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को सरकार द्वारा तत्काल निस्तारित करने की मांग की गई पुरानी पेंशन बहाली हेतु सरकार शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही करें इस पर भी मांग उठाई गई विभिन्न विभागों जिनके अभी तक ढांचे का पुनर्गठन नहीं हुआ है या जिसमें विसंगतियां हैं उन्हें शीघ्र समाधान किए जाने करने की भी मांग की गयी। स्थानांतरण नीति पर लगी रोक और विसंगतियों को तत्काल दूर कर पूर्वर्ती स्थानांतरण नीति को बहाल करने की मांग की गई सेवानिवृत्त मिनिस्टर कर्मियों को पूर्व में एसीपी के अंतर्गत दिए गए लाभ की एकमुश्त वसूली पर शीघ्र रोक लगाई जाए इसकी भी मांग की गई। इस तरह दूसरी कई मांगों के साथ संगठन ने प्रस्ताव पारित किया।
*हिलखंड*
*पुलिसकर्मियों से सेब के पेड़ की रखवाली करवाने का मामला, डीआईजी गढ़वाल को जारी करना पड़ा आदेश -*
पुलिसकर्मियों से सेब के पेड़ की रखवाली करवाने का मामला, डीआईजी गढ़वाल को जारी करना पड़ा आदेश