उत्तराखंड विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है यह बैठक खासी अहम होगी… बैठक में अनुपूरक मांगों पर चर्चा की जाएगी साथ ही प्रदेश में रोजगार के मामलों से जुड़े मुद्दों पर भी मंत्रिमंडल के सदस्य से चर्चा करेंगे। दरअसल प्रदेश में 21 दिसंबर से विधानसभा का सत्र आहूत होना है जिसमें अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। बैठक में पिछली कैबिनेट बैठक के दौरान विभिन्न कारणों से स्वीकार न किए गए मुद्दों के आने की संभावना है तो साथ ही विभागों की नियमावली और कर्मचारियों से जुड़े विषय भी इसमें आ सकते हैं उधर विधानसभा सत्र से पहले होने वाले इस कैबिनेट में कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों के आने की चर्चाएं हैं इस दौरान कोविड-19 और रोजगार बढ़ाए जाने से संबंधित निर्णय को भी इस कैबिनेट में लाया जा सकता है।
*
उत्तराखंड में आज कोरोना के लिहाज से ऐसे रहे हालात, जानिए कोरोना हैल्थ बुलेटिन