ऋषिकेश में तीन बच्चों ने पुलिस को खूब दौड़ाया, मशक्कत के बाद परिजनों को किया सुपुर्द

चौकी श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून

आज दिनांक 29 -8 -2023 को सूचना प्राप्त हुई की डीएसबी स्कूल के कक्षा 9 में पढ़ने वाले तीन छात्र घर से स्कूल के लिए निकले थे और स्कूल के गेट से वापस जाकर कही भाग गए हैं जिस संबंध में स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के घर वालों को सूचित किया गया है और पुलिस द्वारा बच्चों की तलाश की गई एवं सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए और सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए एवं बच्चों की तलाश करते हुए पुरानी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जहां पर तीनों बच्चे बरामद हुए तीनों बच्चों को उनके परिवार वालों के सुपुर्द सकुशल किया गया।