सल्ट उपचुनाव में भाजपा महेश जीना और कांग्रेस की गंगा पंचोली के बीच होगा मुकाबला

उत्तराखंड में सल्ट उपचनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है भाजपा जहां स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है तो कांग्रेस ने भी होली पर ही अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए गंगा पंचोली को टिकट दिया है। गंगा पंचोली 2017 में भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थी और 18000 से ज्यादा वोट लेकर दूसरे नंबर पर रही थी। इस बार फिर कांग्रेस ने गंगा पंचोली पर भरोसा जताया है और पार्टी ने रंजीत रावत और उनके बेटे की जगह गंगा पंचोली को ही अपना प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस के टिकट घोषणा के बाद अब यह तय हो गया है कि भाजपा के महेश जीना और कांग्रेस के गंगा पंचोली के बीच अब यह सीधा मुकाबला होगा। सल्ट उपचुनाव के लिए 30 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि रखी गई है जबकि 17 अप्रैल को इस सीट के लिए मतदान होना है और 2 मई को उपचुनाव के लिए मतगणना होगी।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड भाजपा ने उपचुनाव के लिए इन्हें बनाया प्रत्याशी, 3 विधानसभाओं के लिए प्रत्याशी घोषित -*

 

 

उत्तराखंड भाजपा ने उपचुनाव के लिए इन्हें बनाया प्रत्याशी, 3 विधानसभाओं के लिए प्रत्याशी घोषित

 

 

LEAVE A REPLY