उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़ों ने आज फिर लोगों को डराया, सोमवार को राज्य में 547 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। खास बात यह है कि अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी 3000 पार कर गई है। राज्य में 3201 एक्टिव मरीज हैं। सोमवार को कुल 323 मरीज रिकवर हुए हैं और रिकवरी परसेंटेज भी 93.66% रहा है जबकि सैंपल पॉजिटिविटी रेट 3.62% है। उत्तराखंड में अब तक 102811 लोगों को कोरोना हो चुका है। जिसमें से 96296 लोग रिकवर हो चुके हैं राज्य में अब तक 17 से 29 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 32243 सैंपल रिपोर्ट के लिए इंतजार कर रहे हैं।
राज्य में आज 547 नए मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज राजधानी देहरादून से हैं देहरादून में कुल 224 नए मरीज मिले हैं दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है जहां पर 194 नए कोरोना के मरीज मिले हैं उधम सिंह नगर में भी 51 नए मरीज मिले हैं नैनीताल में 33 मरीज तो पौड़ी गढ़वाल में 21 नए मरीज मिले हैं। राज्य में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मरीजों की मौत राजधानी देहरादून में ही हुई है यहां अब तक 988 लोग मर चुके हैं।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में बड़ी संख्या में IAS/ PCS/सचिवालय सेवा के अधिकारियों के हुए तबादले, तीरथ सरकार में अधिकारियों की जिम्मेदारी में बड़ा फेरबदल -*