वन विभाग में इन अधिकारियों को दी गई जिलों की कमान, वनाग्नि को जिम्मेदारी की गई तय

उत्तराखंड में वनाग्नि की बढ़ रही घटनाओं को लेकर अब वन विभाग की तरफ से एक और बड़ा फैसला लिया गया है। वन मंत्री के निर्देश पर अब विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जिलेवार जिम्मेदारियां सौंपी गई है। साथ ही जिला स्तर पर समीक्षा की दी गई जिम्मेदारियों के दौरान इन अधिकारियों को कई जरूरी निर्देशों का भी पालन करना होगा। आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले 6 महीनों में जंगलों में भारी आग की घटनाएं देखने को मिली है जिसके बाद यह बड़ा कदम विभाग की तरफ से उठाया गया है।

दी गई जिम्मेदारी के अनुसार डॉ विजय कुमार अपर प्रमुख वन संरक्षक को अल्मोड़ा, डॉक्टर समीर सिन्हा अपर प्रमुख वन संरक्षक को रुद्रप्रयाग, डॉ कपिल जोशी अपर प्रमुख वन संरक्षक को नैनीताल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह सरगम सिंह अपर प्रमुख वन संरक्षक को चंपावत, रंजन मिश्रा को उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई है। बीके गांगटे को टिहरी जिला, आईपी सिंह मुख्य वन संरक्षक और बागेश्वर संजीव चतुर्वेदी मुख्य वन संरक्षक पिथौरागढ़, नरेश कुमार मुख्य वन संरक्षक को पौड़ी और रमेश कुमार को चमोली जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह सभी अधिकारी इन जिलों का भ्रमण करके वनों में आग की घटनाओं को लेकर किए जा रहे कामों की समीक्षा करेंगे साथ ही इसकी रिपोर्ट जिला स्तर पर भी देंगे।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में आज कोरोना के 4 मरीजों की मौत, आंकड़ा 500 के करीब -*

 

 

उत्तराखंड में आज कोरोना के 4 मरीजों की मौत, आंकड़ा 500 के करीब

 

LEAVE A REPLY