उत्तराखंड में 14 हज़ार से ज्यादा लोगों के वेटिंग में सैम्पल

उत्तराखंड में करीब 14274 लोग ऐसे हैं, जिनके सैंपल तो लिए जा चुके हैं लेकिन इनकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई है.. यह संख्या वेटिंग वाले सैम्पल की है..जो दिनों दिन बढ़ रही है। राज्य में रविवार को कुल 235 नए कोरोना के मरीज आए हैं …इस तरह राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 12175 हो गई है….सबसे ज्यादा मरीज देहरादून में है, और 8100 मरीजों के ठीक होने के बाद अब भी राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 3879 है….

देख लो सरकार-ये हैं अस्पतालों के हाल, पानी भरा तो कोरोना मरीजों को करना पड़ा शिफ्ट

 

LEAVE A REPLY