पेपर लीक मामले में अब रिटायर्ड आईएएस का नाम चर्चाओं में, STF ने की 22वीं गिरफ्तारी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में एसटीएफ ने आज एक और गिरफ्तारी की है, इस तरह एसटीएफ पेपर लीक मामले में 22 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसटीएफ की तरफ से इस बार एक और बागेश्वर में तैनात सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है.. यह शिक्षक अल्मोड़ा का रहने वाला है। इस शिक्षक का नाम जगदीश गोस्वामी है जिसका पेपर लीक मामले में कनेक्शन माना जा रहा है। उधर अब इस पूरे गैंग में उत्तर प्रदेश के धामपुर का कनेक्शन जोड़ने के बाद एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के नाम की भी चर्चा होने लगी है। बताया जा रहा है कि यह आईएएस अधिकारी उत्तराखंड में भी तैनात रहा है और इसके बाद फिलहाल यह उत्तर प्रदेश में निवास कर रहा है। हालांकि एसटीएफ फिलहाल पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद सभी लोगों को चिन्हित कर रही है, ऐसे में जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं उन पर जल्द ही गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। बताया यह भी जा रहा है कि हाकम के साथ यह रिटायर्ड अधिकारी भी संलिप्त रहा है..और पेपर लीक की पटकथा धामपुर से ही मिलकर लिखी गई थी।

 

LEAVE A REPLY