आईएएस,आईपीएस ही नही दायित्वधारियों में बदलाव पर सरकार करेगी विचार

उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत सरकार आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव करने पर तो विचार करेगी ही साथ ही आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों को भी कुछ हद तक बदले जाने की चर्चा है… जानकार कहते हैं कि आगामी चुनाव के लिहाज से तीरथ सिंह रावत अपनी टीम को प्रदेश में राजनीतिक नफा नुकसान देखकर जिम्मेदारी देंगे, इसमें शासन स्तर पर कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव संभव है वही आईपीएस अधिकारियों को भी नए दायित्व के रूप में आने वाले समय में देखा जा सकता है। सूत्र बताते हैं कि शैलेश बगोली और अमित नेगी को अपनी टीम में लेने के बाद अब कुछ और चेहरे हैं जिनको कुछ खास जिम्मेदारी दी जा सकती है। उधर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के नेतृत्व में लॉ एंड ऑर्डर के साथ तमाम दूसरी जिम्मेदारी संभाल रही है.. चर्चा है कि कुछ आईपीएस अधिकारियों को भी दूसरे कुछ खास पद दिए जा सकते हैं।

मामला केवल आईएएस और आईपीएस अधिकारियों तक ही सीमित नहीं है सूत्र बताते हैं कि दायित्व धारियों पर भी कैची चलाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार तीरथ सरकार अब ऐसे दायित्व धारियों पर कार्यवाही करने वाली है जो कि निष्क्रिय बने हुए हैं और जिनका सरकार के प्रचार प्रसार या विकास कार्यों को लेकर कोई योगदान नहीं रहा है माना जा रहा है कि करीब ऐसे 10 से ज्यादा दायित्व धारियों से जिम्मेदारी वापस नहीं जा सकती है और तीरथ टीम से जुड़े लोगों को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।

*हिलखंड*

*गैरसैंण कमिश्नरी और देवस्थानम बोर्ड पर फिर सोचेगी सरकार, त्रिवेंद्र सरकार के ये दो निर्णय रहे थे विवादित -*

 

 

गैरसैंण कमिश्नरी और देवस्थानम बोर्ड पर फिर सोचेगी सरकार, त्रिवेंद्र सरकार के ये दो निर्णय रहे थे विवादित

 

LEAVE A REPLY