भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के लिए मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे उप थल सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने बड़ा बयान दिया है लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि भारतीय सेना अपनी सीमा को सुरक्षित रखने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही लद्दाख के पूर्वी सीमा पर अप्रैल से पहले की स्थिति को बहाल कर लिया जाएगा। उप थल सेना प्रमुख ने कहा कि भारत चीन की सीमा को लेकर जो मामला गरमाया हुआ है उसे समझाने की कोशिश की जा रही है।
उप थल सेना प्रमुख ने माना कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर 3 गांव बसाए हैं, लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने कहा कि इसके बावजूद चिंता की बात इसलिए नहीं है क्योंकि चीन ने तीनों गांव अपनी सीमा पर बसाएं हैं, हालांकि इसके बावजूद भारतीय सेना लगातार सीमा पर मुस्तैद बनी हुई है।
*
उत्तराखंड में आज कोरोना के 10 मरीजों की मौत, फिर बढ़ने लगा कोरोना का खतरा